पूर्वी चंपारण,13सितंबर । जिले के भारत-नेपाल के सीमा क्षेत्र के बरहरवा बॉर्डर से जितना थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात में गश्ती के दौरान नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक कारोबारी को दस हजार एक सौ जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है।
बरामद जाली नोट दो सौ के उनचास पीस और एक सौ के तीन पीस के शक्ल में है।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश महतो के 29 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार के रूप में हुई है।
जितना थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते से 2 लाख पचास हजार रुपये के जाली नोट बरहरवा बॉडर से आने वाला है लेकिन जब तलाशी किया गया तो मात्र दस हजार एक सौ रुपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर इसके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज की तलाश की जा रही है।