बेगूसराय, 06 मई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) चेरिया बरियारपुर प्रखंड इकाई ने शनिवार को बीडीओ प्रियतम सम्राट को ज्वलनशील मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
मौके पर उपस्थित बिहार राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी में जल आपूर्ति के विभिन्न स्रोत सभी 14 पंचायतों के सरकारी चापाकल बंद पड़े हैं। कुआं, नल जल, कृषि एवं पशु के लिए सरकारी नलकूप बंद है। इसे सुचारू रूप से संचालित करवाने की व्यवस्था की जाए। समस्याओं का निदान दस दिनों के अंदर नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी।
आरसीएस कॉलेज अध्यक्ष रवि कुमार एवं नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार गप्पू ने कहा कि वर्षों से सरकार के द्वारा चापाकल, कुआं, नलकूप नल जल योजना की व्यवस्था करने की योजना बनाई जाती है। लेकिन आज तक धरातल पर व्यवस्थित ढंग से इन योजना का लाभ आम जनमानस को नहीं मिल पाया है।
वार्ता के दौरान बीडीओ ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा अवगत कराई गई मांग जायज है। अपने स्तर से जल्द से जल्द व्यवस्थित करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर वीरू कुमार, राजेश सहनी, रवि शंकर यादव, शंभू राम, रवि कुमार एवं अर्जुन कुमार भी उपस्थित थे।