अररिया सिविल कोर्ट के वकील सोमवार से एसीजेएम प्रथम कोर्ट में काम पर लौटे।दो दिनों से वकील एसीजेएम प्रथम कोर्ट का बहिष्कार कर रखा था।जिसकी वजह से न्यायार्थियों बिना काम के बैरंग लौट जा रहे थे।
अररिया सिविल कोर्ट के दोनों संघ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह और अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ हुए मीटिंग उपरांत मिले आश्वासन के बाद सोमवार से वकीलों ने एसीजेएम प्रथम शैलेन्द्र कुमार सिंह के कोर्ट में काम करते नजर आए।
शनिवार को हुए मीटिंग में न्यायिक अधिकारियों ने वकीलों के साथ किए मीटिंग में न्यायार्थियों के हित में विधि सम्मत न्यायिक कार्य संपादन किए जाने का आश्वासन दिया गया था।जिसके बाद दोनों संघ की ओर काम में वापस लौटने का निर्णय लिया था।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों से सिविल कोर्ट के वकील एसीजेएम प्रथम शैलेन्द्र कुमार सिंह के कोर्ट का बहिष्कार कर रखा था।वकीलों ने न्यायिक प्रक्रिया से अलग प्रशासनिक अधिकारी के समान काम करने और वकीलों के प्रति गलत व्यवहार का आरोप एसीजेएम प्रथम शैलेन्द्र कुमार सिंह पर लगाया गया था।