आगामी 25 मई को पूर्वी चंपारण आयेंगे आनंद मोहन

आगामी 25 मई को पूर्वी चंपारण आयेंगे आनंद मोहन

पूर्वी चंपारण,22 मई ।आगामी 25 मई को पूर्व सांसद आनंद मोहन चंपारण की धरती मोतिहारी में आगमन होगा।उक्त जानकारी सोमवार को मीडिया को देते हुए फ्रेन्डस ऑफ आनंद के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने बताया कि आनंद मोहन 25 मई को सड़क मार्ग से मोतिहारी आयेंगे।

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर-पूर्वी चंपारण जिले की सीमा मंगराही बाजार पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।इसके साथ ही जिले के मेहसी,चकिया,पिपरा पिपराकोठी में भी उनका स्वागत किया जायेगा।मोतिहारी में ही उनका रात्रि विश्राम होगा।इसके उपरांत 26 मई को गांधी स्मारक स्थित ऐतिहासिक चरखा पार्क से पताही के लिए प्रस्थान करेगे।