सहरसा,02 मई । जिले के पतरघट ओपी के गोलमा पश्चिमी के बासा टोला में सोमवार की रात जमीन कब्जा करने की नियत से हथियारबंद अपराधियों ने दर्जनों चक्र गोली फायर कर घर को ध्वस्त कर लूटपाट घटना का अंजाम दिया गया।
विरोध करने पर दिवाकर ठाकुर की पत्नी अनिता देवी एवं पुत्र बाबूल कुमार को जख्मी कर दिया।जख्मी को इलाज के लिए पतरघट पीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार गोलमा बासा टोला निवासी कपिलेश्वर ठाकुर एवं दिवाकर ठाकुर करीब छह दशक से बिहार सरकार की जमीन पर घर बना कर सपरिवार गुजर बसर करते आ रहा है।
पिछले कई वर्षो से पड़ोसी राजेन्द्र साह एवं रमेश साह आदि द्वारा उक्त बिहार सरकार की जमीन को दखल करने के लिए विवाद चला आ रहा है। उपरोक्त दोनों आरोपित ने असामाजिक तत्वों के सहयोग से दर्जनों चक्र हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते कपिलेश्वर ठाकुर एवं दिवाकर ठाकुर के ईट चदरा की घर को तोड़ने लगा। घर में दिवाकर की पत्नी अनिता देवी एवं पुत्र बाबूल कुमार को मारपीट कर जख्मी करते करीब तीन लाख रुपये के साथ जेवरात लूट ली।
ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचते ही सभी बदमाश भाग गये। तब तक बदमाशों ने घर को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा सामान बर्बाद किया। पुलिस कार्रवाई देख सभी आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। घटना को लेकर स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है।ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि घटना स्थल से सुनील साह को पूछताछ के लिए लाया गया है।