अररिया,30अगस्त । नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन जिले में 51 गांवों को बाल श्रम,बाल विवाह,बाल यौन शोषण एवं मानव तस्करी मुक्त कराने के लिए काम कर रही है। स्थानीय एनजीओ जागरण कल्याण भारती के अलावे जिला प्रशासन और एसएसबी,जिला विधिक सेवा प्राधिकार इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर इसको साकार करने लगी है।इसी कड़ी में कुसांकाटा प्रखंड के डुमरिया मदरसा नुरुल हुदा आशाभाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुस्लिम उलेमाओं ने बाल शोषण के खिलाफ मदरसा के बच्चों और उनके अभिभावक को जागरूक किया।
उल्लेखनीय है कि जिला के पांच प्रखंड अररिया,फारबिसगंज,नरपतगंज,कुर्साकांटा एवं सिकटी के 51 गांव को 2024 तक बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण एवं मानव तस्करी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
मौके पर जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के अरविंद श्रीवास्तव, दीपक कुमार पासवान,कुर्साकांटा के रविंद्र कुमार मंडल, मदरसा के मौलवियों ने बच्चों को संबोधित किया।