बगहा एक सीडीपीओ मधुलता कुमारी को बगहा दो सीडीपीओ का दिया गया अतिरिक्त प्रभार

बगहा, 17फरवरी। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बगहा दो के रंजीत कुमार के 45 दिवसीय प्रशिक्षण में चले जाने के बाद बगहा दो बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का प्रभार बगहा एक बाल विकास पदाधिकारी मधुलता कुमारी को सौंप दिया गया है। वहीं साथ ही मधुबनी पिपरासी और ठाकराहां का प्रभार मझौलिया सीडीपीओ जयमाला कुमारी को दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आईसीडीएस निदेशालय के आदेश के आलोक में लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान बिहार पटना से आयोजित 45 दिवसीय सांस्कृतिक प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु पश्चिम चंपारण जिला के बगहा 2 सीडीपीओ रंजीत कुमार और नरकटियागंज सीडीपीओ मोहम्मद साहिल को विर्मित किया गया है । जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पश्चिम चंपारण के पत्रांक -288 , 15 फरवरी के आलोक में उनके आवंटित और परियोजनाओं का पदभार बगहा एक सीडीपीओ मधुलता कुमारी व मझौलिया सीडीपीओ जयमाला कुमारी को सौंपी गई है ।