बरौनी रिफाइनरी ने मंडल कारा में लगाया दो आरओ प्लांट, कैदी पिएंगे शुद्ध जल

बरौनी रिफाइनरी ने मंडल कारा में लगाया दो आरओ प्लांट, कैदी पिएंगे शुद्ध जल

बेगूसराय, 13 जुलाई । बेगूसराय मंडल कारा में बंद कैदियों को अब स्वच्छ पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें चापाकल या नल का पानी पीने की जरूरत नहीं है। बल्कि, वे लोग भी अब आरओ का स्वच्छ जल पिएंगे।

इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बरौनी रिफाइनरी ने मंडल कारा के पुरुष एवं महिला वार्ड में दो आरओ प्लांट स्थापित किया है। दोनों आरओ प्लांट की क्षमता प्रति घंटा एक हजार लीटर की है। बरौनी रिफाइनरी प्रमुख एवं कार्यपालक निदेशक आर.के. झा की उपस्थिति में डीएम रोशन कुशवाहा ने दोनों प्लांट का उद्घाटन किया।

स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए बरौनी रिफाइनरी ने बेगूसराय जेल के बंदियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसार) फंड से आरओ प्लांट लगाया है। इसके साथ ही रिफाइनरी प्रबंधन ने बंदियों के लिए दस हजार लाईफबॉय साबुन भी जेल प्रशासन को सौंपा।

कार्यक्रम में जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुनंदा कुमारी, रिफाइनरी के सीजीएम (एचआर) डॉ. प्रशांत राउत, जीएम (एचआर) पी.के. नाथ, मुख्य प्रबंधक (सीएसआर) नीरज कुमार, सहायक प्रबंधक राकेश कुमार, जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक एवं चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने कार्यपालक निदेशक को जेल में बंदी कल्याण के लिए चलाये जा रहे सुधारात्मक कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया। इस दौरान कार्यपालक निदेशक आरके झा ने जेल की साफ-सफाई, बागवानी एवं बेहतर प्रबंधन की प्रशंसा की तथा आगे भी रिफाइनरी प्रबंधन की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।