मोतिहारी,31जनवरी।शिक्षा के क्षेत्र में ब्रावो फाउंडेशन लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहा है।चकिया में ई लाइब्रेरी का शुभारंभ के बाद अरेराज व शहर के एमएस काॅलेज में इसकी शुरू होने की प्रक्रिया में है।वही अब राजा बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में ब्रावो फाउंडेशन ई-लाइब्रेरी की स्थापित करने की घोषणा किया है।
जानकारी देते फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने बताया कि देश के लिए शहादत देने वाले वाले सैनिक, वर्तमान में देश की हिफाजत में सीमा पर तैनात सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बच्चों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने के लिए फाउन्डेशन कृत संकल्पित है।इस प्रकार सैनिकों के बच्चों के सपनों की उड़ान को पंख मिल सकेगा। यहां पर वाइफाई युक्त ऑनलाइन क्लास की नि:शुल्क व्यवस्था होगी,साथ ही यहां पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अलावा मैगजीन व मासिक पत्रिका भी उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में कुछ और बेहतर और क्रांतिकारी कदम उठाने की दिशा में कार्य शुरू करने पर विचार कर रही है।