पिकअप गाड़ी से बाइक की टक्कर में जीजा की मौत,साला घायल

पिकअप गाड़ी से बाइक की टक्कर में जीजा की मौत,साला घायल

अररिया, 16 जून। फारबिसगंज रानीगंज मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे 77 सड़क में दोगच्छी के निकट शुक्रवार को पिकअप और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई।जिसमे बाइक पर सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाइक सवार दूसरे घायल युवक को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।बाइक पर सवार दोनों युवक आपस में जीजा साला है।

सूचना पाकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद, परवाहा पुलिस कैंप प्रभारी विश्वमोहन पासवान, एसआई अमर कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया। पिकअप गाड़ी पर फिंगर चिप्स लोड था और वह परवाहा से रानीगंज होते हुए जोकीहाट की ओर जा रहा था।जबकि बाइक सवार मिर्जापुर कोपड़िया वार्ड संख्या नौ से नरपतगंज मिरदौल जा रहा था।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर कोपड़िया वार्ड संख्या नौ स्थित अपने ससुराल से आनंद ऋषिदेव अपने साला पिंकु ऋषिदेव के साथ नरपतगंज के मिरदौल स्थित अपने घर के लिए निकला था।दोगच्छी के समीप सामने से आ रही तेज फिंगर चिप्स से लदे पिकअप गाड़ी ने आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे जीजा आनंद ऋषिदेव की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उनका साला आनंद ऋषिदेव गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर परवाहा पुलिस कैंप प्रभारी सहित फारबिसगंज थाना पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के मदद से पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया।पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।हिरासत में लिया गया पिकअप चालक गोढ़ीयारे चौक का रहने वाला मुकेश कुमार पिता- लक्ष्मी राय है।वहीं घायल आनंद ऋषिदेव को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सक डा.मनोज कुमार,डा.नसर अंसारी के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।