मुख्यमंत्री ने दिवंगत बिमला देवी के अंतिम दर्शन किए

मुख्यमंत्री ने दिवंगत बिमला देवी के अंतिम दर्शन किए

पटना, 23 मई । पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की पत्नी स्व. बिमला देवी का मंगलवार को अंतिम संस्कार हो गया। इससे पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दिवंगत बिमला देवी के अंतिम दर्शन किये।

दिल्ली से पटना लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा घाट पर स्व. बिमला देवी के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया तथा पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पहले अपने शोक संदेश में नीतीश कुमार ने कहा कि स्व. बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं।