नवादा, 13 जनवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जनवरी को नवादा जिले के सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में समाधान यात्रा पर पहुंच रहे हैं ।जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन के अधिकारी दिन रात एक कर जुटे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भगवानपुर में समस्याओं के समाधान और जनता के सवालों से रूबरू होकर नवादा के इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में जीविका दीदियों के साथ बैठक कर समाज सुधार के कई एजेंडों पर बात करेंगे ।इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे ।
मुख्यमंत्री नवनिर्मित कर्पूरी छात्रावास का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान करेंगे ।जनता के सवालों तथा सरकार द्वारा निर्धारित विकास की गति जमीनी स्तर पर क्या है तथा उसका समाधान क्या हो सकता है। इसी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नवादा समाधान यात्रा पर पहुंच रहे हैं ।समाधान यात्रा की सफलता को ले डीएम उदिता सिंह ,डीडीसी दीपक मिश्रा ,सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ,नवादा के वीडियो अंजनी कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों की टीम यात्रा स्थल पर मुख्यमंत्री के अवलोकनार्थ सारी परिस्थितियों को अनुकूल बनाने में जुटे हैं।