मोतिहारी,22 फरवरी।समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के समक्ष स्थानीय पत्रकारों व किसानों द्धारा मोतिहारी के बंद पड़े चीनी मिल की जमीन बिक्री किसानों व मजदूरों के बकाया भुगतान सबंधी मुद्दा उठाये जाने के बाद बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव ने डीएम शीर्षत कपिल अशोक के साथ गुरुवार को वीसी करते हुए मोतिहारी के बंद हनुमान सुगर मिल की अघतन स्थिति जैसे किसानों के बकाया ईख मूल्य भुगतान सहित अन्य विषयों की जानकारी लिया।
डीएम ने मुख्य सचिव को बताया कि मोतिहारी मिल पर किसान व मिल मजदूर के साथ सभी टैक्स मिलाकर करीब 18 करोड़ रुपए बकाया है। जिसकी वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद चल रहा है। पूर्व में 48 करोड़ रुपए का नीलाम पत्र वाद दायर किया गया था। जिसमें अबतक मिल ने करीब 32 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। शेष 16 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है।जिसकी भुगतान प्रक्रिया शुरू करने के लिए कवायद की जा रही है।