नवादा 29 अगस्त । अधिकारों में कटौती को लेकर नवादा जिला मुखिया संघ के सदस्यों ने मंगलवार को नवादा समाहरणालय के निकट धरना देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए । धरना का नेतृत्व मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष उदय यादव कर रहे थे। महुली ग्राम पंचायत के मुखिया विपिन कुमार सिंह ने करो या मरो के तर्ज पर आंदोलन की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हक नहीं मिला तो हम सरकार को भी चैन से नहीं रहने देंगे। चरणबद्ध आंदोलन की भी घोषणा की गई ।धरना पर बैठे मुखिया संघ के नवादा प्रखंडअध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,उपाध्यक्ष महुली ग्राम पंचायत के मुखिया विपिन कुमार लोहरपुरा ग्राम पंचायत की मुखिया प्रीति अदर्शी, पौरा ग्राम पंचायत के मुखिया सोनी देवी सहित अन्य ने बताया कि नल - जल योजनाएं सहित हमारे कई योजनाओं को सरकार ने सरकारी महकमें को सौंप दिया है ।हमारे फंड से बनने वाले कई योजनाओं को अब सरकारी मुलाजिमों के हाथों में सौंप दी गई है ।
इस प्रकार अधिकारों में कटौती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।मुखिया संघ के नेता मुखिया प्रतिनिधि मनोज अदर्शी ने कहा कि एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि 29 अगस्त को नवादा समाहरणालय का घेराव कर चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल फूंका दिया गया है । जरूरत पड़ी तो बिहार राज मुखिया संघ की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घेराव कर अपने खोए हुए अधिकारों को भी वापस लिया जाएगा ।
मुखिया संघ की ओर से मुख्यमंत्री को संप्रेषित ज्ञापन भी डीएम को सौंपी गई। मुखिया संघ के वरिष्ठ नेता विपिन कुमार सिंह ने कहा कि करो या मरो के तर्ज पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। सरकार की नीतियों के विरुद्ध हर गांव में प्रचार करें जनता को सही स्थितियों से भी अवगत कराया जाएगा ।ताकि प्रजातंत्र की जड़े भी मजबूत हो सके।