स्वतंत्रता सेनानी ब्रजनंदन लाल कर्ण की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच बांटा गया वस्त्र

स्वतंत्रता सेनानी ब्रजनंदन लाल कर्ण की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच बांटा गया वस्त्र

अररिया 26 जुलाई । राजद के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी,समाजसेवी स्व. ब्रजनंदन लाल कर्ण की बुधवार को पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र के लोगों ने स्व. कर्ण की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने स्व. ब्रजनंदन लाल कर्ण को नमन करते हुए कहा कि वे दयालु , परोपकारी और बेहद सरल स्वभाव वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा की वे लोगों के सहयोग एवं मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे।

मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिकांत तिवारी ने स्व. कर्ण को याद करते हुए कहा कि वे निःस्वार्थ, संत स्वभाव वाले महापुरुष थे। उन्होंने कहा की स्व.कर्ण स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे वही बाद में वे सामाजिक सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे ।

इस अवसर प्रदेश कांग्रेस के नेता राजीव पाण्डेय, सुमित सौरभ, दिनेश कुमार सिन्हा, अधिवक्ता रंगनाथ द्विवेदी, नाज़िर अख्तर, रमेश प्रसाद सिंह, सुमित सिन्हा सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने - अपने विचारों को रखते हुए स्व. कर्ण को श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं, स्व. कर्ण के पुण्यतिथि के अवसर पर समाज के कमजोर लोगों को भोजन भी कराया गया और उनके बीच कपड़े बांटे गए।