मोतिहारी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान किया भवनों का उद्धाटन

मोतिहारी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान किया भवनों का उद्धाटन

मोतिहारी,15 फरवरी। समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार आज दोपहर 1.06 बजे हेलीकाॅप्टर से मोतिहारी पहुंचे।जहां सलामी दी गई।इसके बाद उनका काफिला बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत पहुंचा जहां उन्होंने भ्रमण कर गांव में किये गये विकास कार्यों का अवलोकन किया।उसके बाद वहां सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट मैदान में लगी 10 विभागों की प्रदर्शनी एवं 3 वितरण स्टॉल का निरीक्षण किया।

इस दौरान सीएम ने 377 लोगो को बासगीत व बंदोबस्ती का पर्चा,68 दिव्यांगो को बैट्री चालित वाहन,6 किसानो के बीच ट्रैक्ट्रर सहित कृषि यंत्र व श्रम विभाग के द्धारा 172 लाभुकों के बीच अनुग्रह अनुदान वितरित किये। वही जिले लगभग 12 करोड़ की लागत से बने गोर्वधन गैस प्लांट,डीपीआरसी भवन,जीविका भवन व सदर अस्पताल के ओपीडी भवन सहित कुल पांच भवनों का उद्धाटन किया।