भागलपुर, 14 जून । जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 बिसौनी पावर हाउस के समीप रहने वाले राजेश यादव की पत्नी डिंपल देवी और 12 वर्षीय बेटी साक्षी कुमारी का शव कमरे में पंखे से संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ पाया गया है। बीते रात नौ बजे पति के द्वारा जब दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा को तोड़कर देखा तो मां और बेटी का शव पंखे से लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस के समक्ष दोनों के शव को फंदे से उतारा गया। उधर पति अभी ठीक से कुछ नहीं बता पा रहा है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना से मोहल्ले के लोग भी अचंभित हैं। पुलिस जांच कर रही है कि अगर दोनों ने सुसाइड किया है तो आखिर इसका कारण क्या था कि दोनों मां बेटी पंखे से लटक गई।