घर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

घर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

बेगूसराय, 19 जुलाई । बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित छोटी बगरस गांव में बुधवार को एक युवक का शव उसके घर से बरामद किया गया है। शव की स्थिति प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लगता है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

मृतक युवक की पहचान छोटी बगरस निवासी सूचित महतों के करीब 22 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से उक्त युवक गले में फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जब घर के लोग जगे तो प्रवीण को अपने घर में ही फंदे से लटका देखा। हल्ला सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई तथा शव को नीचे उतारा गया, लेकिन मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।