पूर्वीचंपारण,06 मई ।जिले पताही थाना क्षेत्र में मक्के की खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है।जिसकी पहचान गोनाही पंचायत के गुजरौल गांव निवासी अजय सिंह के 16 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार उर्फ झून्नू कुमार के रूप में की गयी है।
परिजनों के अनुसार सत्यम कल देर शाम से ही गायब था।जिसकी काफी तलाश की गयी,वही सुबह रंगपुर बाजार से पश्चिम गम्हरिया पुल के नासी के निकट मक्क की खेत में ग्रामीणों द्वारा शव देखा गया।जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।
युवक मार्च 2022 में हुए गैंगरेप के एक मामले जेल गया था।पिछले महीने ही वह जेल छूट कर आया था और रंगपुर बाजार पर अपना दुकान चला रहा था। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।