नवादा, 13 सितम्बर । नवादा जिले के रजौली प्रखंडक्षेत्र के हरदिया स्थित फुलवरिया डैम का पानी सूखने से रजौली, सिरदला और मेसकौर प्रखंड के सैकड़ो किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। विशेष तौर पर धान की फसल को पटवन के लिए किसानों के समक्ष काफी समस्या हो गया है,क्योंकि वर्षा नही होने की स्थिति में किसान डैम का पानी का उपयोग करते थे लेकिन अब किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, क्योंकि ना तो क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हो रही है और नाही फुलवरिया डैम में उतनी पानी है जिससे किसान पटवन कर सके।
किसान गनौरी महतो ने बताया कि हमलोगों के समक्ष दोहरी समस्या उत्पन्न हो गई है।धान तो किसी तरह बुआई कर दिए हैं लेकिन वर्षा नही होने और डैम का पानी सूखने से हमलोग काफी परेशान हैं।क्योंकि डैम का पानी सूख गया है।और वर्षा हो नही रही है।
किसान नवीन कुमार ने कहा कि अगर ये स्थिति बनी रही तो धान की फसल को नष्ट होना तय है।क्योंकि जब धान के फसल को पानी की आवश्यकता है तब ना तो वर्षा हो रही है और नाही सिचाई के लिए डैम का पानी मिल रहा है।
किसान ने कहा कि लगभग 20 वर्षो के बाद ऐसा हुआ कि सिचाई के लिए डैम का पानी हमलोगों को नही मिल पा रहा है जिससे धान का फसल खराब होने के कगार पर है।ऐसे स्थिति के हम किसानों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।