बेगूसराय, 07 जुलाई । पंचायती राज व्यवस्था को एक जगह सभी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए बेगूसराय में अक्टूबर 2024 तक जिला पंचायत संसाधन केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा। कंकौल में बनने वाले इस कार्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है।
बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय के सामने बनने वाले संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) का भूमि पूजन कर शिलान्यास शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुशांत कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
डीडीसी ने बताया कि जिला परिषद को प्राप्त पंचम वित्त आयोग के करीब पांच करोड़ 21 लाख की राशि से जिला पंचायत संसाधन केंद्र बनेगा। इसका निर्माण कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य दो अक्टूबर 2024 तक किया गया है। पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यहां त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दो मंजिला इस भवन के भूतल में सभा कक्ष, कंप्यूटर लैब, डाटा काउंटर, रिकॉर्ड रूम एवं ऑफिसर इंचार्ज का कक्ष होगा। प्रथम तल पर सभागार, कॉमन रूम, गेस्ट रूम, एमईओए सेल, एम एंड आई सेल तथा सीएफसी एवं एसएससी सेल रहेगा। दूसरी मंजिल पर पांच हॉस्टल रूम, लाइब्रेरी, किचन एवं डायनिंग रूम, रिसेप्शन काउंटर, वेटिंग रूम एवं स्टोर रूम रहेगा।