दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने किया मंगल कलश यात्रा का आयोजन

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने किया मंगल कलश यात्रा का आयोजन

अररिया 17जनवरी। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय मुंशी पोखर मैदान में होने वाले हरि कथा प्रवचन के शुभारंभ से पूर्व मंगल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 301 महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकाली गई। जिससे वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। मंगल कलश यात्रा वार्ड नंबर 17 स्थित मुंशी पोखर कथा स्थल से प्रारंभ होकर छुआ पट्टी,धर्मधाला चौक,सदर रोड,पोस्ट ऑफिस चौक,दीनदयाल चौक के विभन्नि मार्गों से होती हुई कथा स्थल मुंशी पोखर तक पहुंची। कलश यात्रा का मुख्य गलियों तथा चौराहों पर श्रद्धालुओं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शीश पर मंगल कलश धारण किए पीत वस्त्रों में अलंकृत सौभाग्यवती महिलाओं की लंबी-लंबी पंक्तियों के दर्शन कर जन मानस भक्ति रस में डूब गया।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के अररिया जिला प्रभारी दिलीप कुमार आनंद जी ने ने बताया कि संगीतबद्ध श्रीमद् श्री हरि भागवत कथा की अमृत वर्षा 17 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 01 से शाम 5 बजे तक की जाएगी।पांच दिवसीय हरि कथा आयोजन के दौरान नशा मुक्ति को लेकर नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया की हरिकथा, श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा के साथ श्री हरि की लीला एवं उनके जन्म का कथा सुनाई जाएगी।

उन्होंने बताया की कथा श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री अमृता भारती के द्वारा की जाएगी। कथा के वाचन के दौरान वाद्य यंत्रों से सुसज्जित कुशल संगीतज्ञों एंव गायकों की टीम शास्त्रीय संगीत की शैली में सुमधुर भजनों का प्रस्तुतिकरण भी करेंगी। यह कथा अभावग्रस्त बच्चो की शिक्षा हेतु चलाए जा रहे सामाजिक प्रकल्प मंथन के सहायतार्थ है जिसमे संस्थान देश भर के कई राज्यो में गरीब व अभावग्रस्त बच्चो को सम्पूर्ण शक्षिा प्रदान करने के लिए अनेक निशुल्क विद्यालय चलाता है। साथ ही साथ यह कथा आत्मिक आनन्द के पिपासुओं के समक्ष अध्यात्म के अनन्त गूढ़ रहस्यों को भी समक्ष रखेगी। जिससे मानव के भीतर शांति का प्रादुर्भाव हो सके।