डीएम ने राष्ट्रीय पोषण जागरूकता रथ को किया रवाना

डीएम ने राष्ट्रीय पोषण जागरूकता रथ को किया रवाना

पूर्वी चंपारण,02सितंबर । जिला आईसीडीएस के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के सफलता के लिए शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय परिसर से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आईसीडीएस के द्वारा जिले में कई गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य,आईसीडीएस, महिला विकास निगम,पंचायती राज विभाग,खाद्य उपभोक्ता, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित अन्य विभाग सहयोग प्रदान करेगे।राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले भर में पोषण रैली,प्रभात फेरी, साइकिल रैली,पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन साथ ही एवं हस्ताक्षर अभियान का संचालन किया जायेगा।

हर घर पहुंचकर छह माह तक के बच्चों के लिए स्तनपान व छह माह के बाद ऊपरी आहार एवं दाे वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान का अभ्यास एवं परामर्श कराया जाएगा। साथ ही समुदाय आधारित गतिविधि के तहत गोदभराई,सुपोषण दिवस का आयोजन,बाल वृद्धि निगरानी व स्वस्थ बालक -बालिका प्रति स्पर्धा का आयोजन भी किये जाएंगे ।प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल व शिक्षा के लिए समुदाय के लोगों को शपथ दिलवाया जाएगा।

विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान पोषण पर शपथ,सेविका द्वारा स्थानीय व अनुपयोगी वस्तु से खिलौना निर्माण,पोषण वाटिका,किचन गार्डन की स्थापना हेतु जन समुदाय को जागरूक किया जायेगा।आंगनबाड़ी विद्यालय के खाली जगह पर किचन गार्डन के बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।जिसमे जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। वार्ड ग्राम पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान प्रदान करना, किशोरी बालिका, गर्भवती धात्री माता एवं छह साल से कम उम्र के बच्चों में खान-पान में मोटे अनाज को शामिल करने हेतु मोटे अनाज के महत्व के बारे में भी चर्चा किया जाएगा।

उक्त सभी कार्यक्रम को लेकर डीएम ने निर्देश जारी करते कहा है कि कैलेंडर के अनुरूप सभी संबंधित विभागों के समन्वय से दिनांक 1 से 30 दिसंबर 2023 तक पोषण माह का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही प्रतिदिन के प्रतिवेदन आंकड़ों को जन आंदोलन डैशबोर्ड पर लिंक http//:Poshanabhiyan.gov.in पर अपलोड करना सुनिश्चित करे।