डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण

डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण

पूर्वी चंपारण,23 मई ।डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार मोतिहारी सदर अनुमंडल अंतर्गत बंजरिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारी द्व ने बंजरिया प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय के सभी शाखाओं का लिया जायजा लिया।साथ ही जिले के सर्वाधिक बाढ प्रभावित बंजरिया प्रखंड क्षेत्र का विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद बंजरिया अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उन्होंने कार्यालय परिसर में मौजूद आमजनों से भी बातचीत किया और उनकी समस्याओं को सुनकर उसके शीघ्र निष्पादन करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।मौके पर प्रशिक्षु समाहर्ता,प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील गौड़,अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।