बेगूसराय, 13 जून । कुछ युवाओं द्वारा रक्तदान कर जीवन दान देने के लिए शुरू किए गए मुहिम ने बेगूसराय में रंग दिखाना शुरू कर दिया है। चार विभिन्न संस्थाओं के अलावा अन्य लोगों द्वारा रक्तदान के लिए चलाए गए मुहिम के असर से अब यहां जरूरतमंदों को रक्त की कमी नहीं होती है।
सामाजिक क्षेत्र में अपने कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने रक्तदान के क्षेत्र में आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मंगलवार को मीरा नर्सिंग होम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें चिकित्सकों और पत्रकारों ने 25 यूनिट रक्तदान कर समाज को एक नयी दिशा देने का प्रयास किया।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य संजय चौधरी ने बताया कि सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के प्रयास तथा कई डॉक्टर्स और पत्रकारों के सहयोग से पहली बार इस तरह का रक्तदान शिविर लगा है। यह समाज को निश्चित रूप से जागरूक करेगा। इस अवसर पर डॉ. मनीष कुमार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. वीरेन्द्र कुमार एवं डॉ. विजय कुमार तथा पत्रकार अंशु कुमार, असजद अली, साकेत कुमार, सुमन भारद्वाज एवं मनोज कुमार सहित 25 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।