बेगूसराय, 13 जनवरी । महान शिक्षाविद सर गणेश दत्त की 155 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न संघ-संगठनों द्वारा उन्हें सम्मान पूर्वक याद किया गया। शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति सर्वोदय नगर के कार्यालय में शिक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सर गणेश दत्त का जन्म 1868 में नालन्दा में हुआ था। 18 वर्ष की उम्र में उनका दाखिला पटना कॉलेजिएट स्कूल में पांचवी कक्षा में हुआ था और पटना लॉ कॉलेज से बीए करने के बाद आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। दानी प्रवृत्ति के गणेश दत्त आधुनिक बिहार के निर्माता भी थे। डॉ. चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि गणेश दत्त शिक्षाविद और बिहार के प्रथम शिक्षा मंत्री थे, उनका संपूर्ण जीवन शिक्षा को समर्पित था। उन्होंने शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए जो काम किया वह आज मील का पत्थर है।
बेगूसराय का जीडी कॉलेज सर गणेश दत्त के नाम पर स्थापित है, पटना साइंस कॉलेज भी उन्होंने दान कर दिया। सरोज चौधरी ने कहा कि सर गणेश दत्त सत्यवादी थे। शिक्षा के लिए संघर्ष करके बच्चों को आगे बढ़ाने का हौसला रखते थे। इस अवसर पर महिला सेल सचिव सुनीता देवी, जेपी सेनानी अधिवक्ता राजेन्द्र महतो, दधिचि देह दान समिति के जिलाध्यक्ष सुशील राय एवं अनिकेत कुमार पाठक अन्य उपस्थित थे।