मोतिहारी में 26 मई को लगेगा रोजगार मेला

मोतिहारी में 26 मई को लगेगा रोजगार मेला

पूर्वी चम्पारण,24 मई । जिला नियोजनालय के तत्वाधान में शुक्रवार 26 मई को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।जिला सूचना जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी महिला ITI के सामने स्थित सभागार में 26 मई को प्रातः10:30 बजे से संकल्प परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

रोजगार मेले में उत्कर्ष स्माॅल फाईनेंस बैक,आर.सी इंटरप्राइजेज,बिग बास्केट,एसपीएचसी प्रा.लि सहित कुल 10 कंपनियां भाग ले रहीं है, जिसमें डाटा एंट्री आपरेटर,एकांउटेंट क्रेडिट आफिसर,ट्रेनी सेल्स एक्सक्यूटिव व आफिस स्टाॅफ जैसे पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।इन पदों के लिए योग्यता आठवीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई उत्तीर्ण व उम्र सीमा 18-35 वर्ष निर्धारित है। ही चयनित अभ्यर्थियो का कार्यस्थल मोतिहारी, बिहार, हैदराबाद, गुजरात होगा और मानदेय 10000-22000 इंसेंटिव प्रति माह के साथ पीएफ,ईएसआई व टीए डीए भी निर्धारित है।उक्त जॉब कैंप मे कुल 800 रिक्त पदों पर भर्ती किया जायेगा।रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने बॉयोडाटा व मूल प्रमाणपत्रों के साथ रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।