बेगूसराय, 27 जुलाई । बेगूसराय में गुरुवार को पटवन के दौरान बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत-एक की है। मृतक की पहचान गांव के ही सुबोध कुमार सिंह के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गिट्टी बालू व्यवसाई सुबोध सिंह पशुपालन एवं खेती भी करते थे। गुरुवार को वह पशु चारा लगे खेत में पटवन करने गए थे। पटवन शुरू करने के दौरान बिजली के मोटर में करंट आ जाने से वह बुरी तरह से करंट के चपेट में आ गए।
थोड़ी देर के बाद आसपास के लोग मोटर से पानी ही नहीं निकलने पर जब देखने गए तो सुबोध सिंह को गिरा हुआ देखा। इसके बाद विभागीय स्तर पर सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवा कर उन्हें उठाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।