हाजीपुर सुगौली रेल लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा को लेकर किसान आंदोलित

हाजीपुर सुगौली रेल लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा को लेकर किसान आंदोलित

पूर्वी चंपारण,26 जुलाई ।हाजीपुर- सुगौली नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में खासा नाराजगी है।किसानों ने बुधवार को निर्माण कार्य मे हो रहे मिट्टी भराई कार्य को रोक दिया है।इसके पूर्व संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी मधुबनी गांव के दर्जनों किसानों ने भी मंगलवार को कार्य स्थल पर जम कर बवाल काटा था।

किसानों ने बताया कि निर्माण एजेंसी तैयार गन्ना फसल को बर्बाद करते हुए मिट्टी कटाई कर रहा है,जबकि उक्त भूमि के निर्धारित मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ है।किसानों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भुगतान के लिए नोटिस मिला था लेकिन अंचल कर्यालय के मनमानी के चलते आज तक भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ,जिसके चलते किसानों का मुआवजा भुगतान नहीं हुआ। जबकि रेल पथ निर्माण कार्य में मिट्टी भराई कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।मौके पर जमा किसानों ने कहा कि जबतक भुगतान की प्रक्रिया शुरू नही होगी तब मिट्टी भराई कार्य को बाधित रखा जाएगा।

भाजपा नेता सह पैक्स बृज किशोर सिंह व कांग्रेस नेता जंगबहादुर सिंह ने बताया चादर नम्बर आठ व नौ में राजस्व ग्राम मधुबनी में चार सौ बीस किसानों का जमीन रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिगृहित किया गया। जिसमे में अभी तक सिर्फ पच्चीस किसानों का ही भुगतान हो सका।

आक्रोशित किसानों ने कहा जमीन का जमाबन्दी उनके पूर्वजों के नाम से चलता आ रहा हैं लेकिन अंचल प्रशासन का कहना हैं कि जिनके नाम से जमाबंदी होगी एलपीसी उन्हीं के नाम से निर्गत होगी। जबकि सभी किसानों की जमाबंदी उनके पूर्वजों के नाम से ही हैं।इस समस्या को लेकर किसानों ने एक पखवाड़े पूर्व अंचल कार्यालय पर अनशन व धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद अरेराज एसडीएम संजीव कुमार ने समाधान करवाने का आश्वासन दिया था,तब किसानों ने आंदोलन को रोक दिया था लेकिन एकबार फिर इस दिशा में प्रशासनिक उदासीनता से किसान आंदोलन का रूख अख्तियार करने को विवश है,लिहाजा नई रेल लाईन के निर्माण कार्य पर असर होता दिख रहा है।