बेगूसराय, 01 मई । बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता और पैक्स अध्यक्ष को सोमवार की रात गोली मार दिया है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के गेन्हरपुर बड़हरा घाट समीप की है। गंभीर रूप से घायल सुखराम महतो को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुखराम महतो सोमवार की रात गांव में ही निमंत्रण में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रास्ते में बड़हरा घाट के समीप रोककर गोली मार दी है। गोली की आवाज सुनते ही दौड़े आस-पड़ोस के लोग उन्हें किसी तरह से उठाकर जिला मुख्यालय के कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
जहां पेट में गोली लगे रहने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। राजद नेता सुखराम महतो जहां अभी पैक्स अध्यक्ष हैं। वहीं इससे पहले पंचायत के मुखिया रह चुके हैं तथा अभी इनकी पत्नी गेन्हरपुर पंचायत की सरपंच है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में जहां कोहराम मचा हुआ है। वहीं अस्पताल के समीप समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गेन्हरपुर पंचायत के सरपंच पति सुखराम महतो को एक व्यक्ति ने पेट में गोली मारकर घायल कर दिया है। अपराधी कि पहचान कर ली गई और उसकी गिरफ्तारी कि लिए वीरपुर थाने के पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कि जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द