सदर अस्पताल के डायलिसिस कक्ष में लगी आग, आईसीयू में मचा हड़कंप

बेगूसराय, 31 मार्च । बेगूसराय सदर अस्पताल में स्थित इंसेंटिव केयर यूनिट (आईसीयू) के डायलिसिस कक्ष में शुक्रवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि आग लगने के समय डायलिसिस कक्ष में कोई भी मरीज नहीं थे और डॉक्टर की सतर्कता से आग बुझा दिए जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आईसीयू में दस से अधिक मरीज भर्ती थे। इसी दौरान अचानक ही डायलिसिस रूम से धुआं निकलता देख कर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को दी गई। चिकित्सक एवं मरीज के परिजन वहां पहुंचे और डायलिसिस रूम का शीशा तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक डायलिसिस रूम का धुंआ पूरे आईसीयू में फैलने से आईसीयू में भर्ती मरीजों का दम घुटने लगा।

अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद चिकित्सक एवं स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। घटना के समय डायलिसिस वार्ड में कोई भी मरीज नहीं था, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। क्षति का आंकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।