प्रेमी के घर प्रेमिका ने आकर जहर खाया

प्रेमी के घर प्रेमिका ने आकर जहर खाया

नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के करणपुर गांव में रहने वाले एक प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने मंगलवार को जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की को शिश की।

हालांकि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना थाना को दिया गया।सूचना पाकर चौकीदार मनोज कुमार जहर खाई युवती की तलाश में गांव के तरफ रवाना हुआ।इस बीच राजा बिगहा गांव स्थित नदी के पास एक युवती ब्लू रंग की समीज व उजला रंग का सलवार पहने लड़खड़ाते हुए दिखाई दी।जिसके बाद चौकीदार द्वारा युवती से पूछताछ किया गया। युवती को बाइक पर बैठाकर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ राघवेन्द्र भारती ने जहर खाई युवती से जरूरी पूछताछ के बाद प्राथमिक इलाज किया।चिकित्सक ने बताया कि युवती की स्थिति काफी गम्भीर है।हालांकि पूछे जाने पर उसने अपना नाम पूजा कुमारी बताई है।युवती का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। घर छोड़कर प्रेमी तथा उसका परिजन फरार बताया जाता है।