दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित हरि कथा को लेकर महिलाओं की भव्य कलश यात्रा

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित हरि कथा को लेकर महिलाओं की भव्य कलश यात्रा

सहरसा,02 मई ।बाबा ब्रह्मस्थान लौकही में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्री हरि कथा को लेकर एक भव्य मंगल कलश एवं शोभा यात्रा मंगलवार को निकाली गयी। जिसमें पूरी भव्यता के साथ 551 सौभाग्यवती माता एवं बहनों ने भाग लिया।

स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागतार्थ श्रद्धान्वत खड़े थे। कलश यात्रा को प्रखंड प्रमुख सिंधु कुमारी एवं बिहरा मुखिया प्रतिनिध भवेश कुमार, संजय कुमार ने संयुक्त रूप से धर्मध्वजा दिखाकर रवाना किया। साथ ही संस्थान से बिहार झारखण्ड प्रभारी स्वामी यादवेंद्रानन्द का भी भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा ब्रह्म स्थान से गाजे बाजे एवं भगवान श्री हरि की दिव्य झांकी के साथ यात्रा कथा स्थल से निकल कर नारायणपुर,नंदलाली विद्यापति धाम, छिपा टोल, सत्तर टोला होते हुए लौकही पुवारी टोल होकर पुनः कथा स्थल पर पहुची।इस शोभा यात्रा में मोटरसाइकिल चार चक्का वाहन तथा हजारों संगत कलश यात्री के साथ - साथ सहयात्री बने ।

कलश यात्री की लंबी कतार इस मंगल कलश यात्रा को एतिहासिक बना दिया । जगह व जगह लोग अपने घरों से निकल कलश यात्री के स्वागत में खड़े दिखे । कहीं इन पर पुष्पवर्षा किया तो कही श्रद्धावत हाथ जोड़ खड़े दिखे। विद्यापति धाम में देवनाथ बाबा ने सभी कलश यात्री के लिए शरबत पानी की व्यवस्था की। साथ ही वहां संस्थान के बिहार झारखंड प्रभारी स्वामी यादवेंद्रानन्द जी का भी फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।

स्वामी यादवेंद्रानन्द ने कहा की हरि की शाश्वत भक्ति से ही समाज में वैमनष्यता समाप्त हो सकती है। कथा का उद्देश्य समाज को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक करना है।हम अपना जीवन गौरवशाली कैसे बना सकते है ? संसार में रहते हुए भगवान हरि को कैसे प्राप्त करें, जो हमारे जीवन के प्राणाधार है । इस अवसर पर स्वामी कपिलदेवानन्द,स्वामी सुकर्मानन्द,संजय जी,प्रो.रामनरेश पासवान, सुभाष राय, डॉ तरुण कुमार, अजित अरविंद, सरोज आदि उपस्थित थे।