नवादा, 23 फरवरी। नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्लोपुर (हिंदी) में गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वारिसलीगंज के चिकित्सक डाॅ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक ने बच्चों को मुफ्त दवाइयां भी दी।
उन्होंने कहा कि जो दवाईयां शिविर में उपलब्ध नहीं है, उसे अस्पताल में दिया जाएगा। मौके पर चिकित्सक ने बदलते मौसम में बच्चों में होने वाली बीमारियों के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी। साथ ही बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कई टिप्स बताया गया। उत्तम स्वास्थ्य के लिए किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी। मौके पर जांच के दौरान लगभग 30-35 बच्चों, जिनके स्वास्थ्य में थोड़ी कुछ समस्या थी, उनके बारे में विद्यालय के अग्रणी शिक्षक श्रीकांत को चिकित्सक ने कई परामर्श दिया।
उपस्थित बच्चों में से कई बच्चों को बेहतर परीक्षण के लिए जिला या विम्स पावापुरी ले जाने की सलाह दी गई, जबकि शेष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसलीगंज ले जाने का निर्देश दिया गया। शिक्षक श्रीकांत ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ दिमाग की आवश्यकता होती है। विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इस दिशा में पहली शुरुआत है। शिक्षक ने कहा कि अभी और कई कदम उठाने हैं जो शीघ्र ही विद्यालय में उपलब्ध होगा। चिकित्सकों ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विटामिन की कमी के अनुसार उन्हें पूरा करने के लिए भोजन में सुधार की बात कही है।