पूर्वी चम्पारण,19 जुलाई ।जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल स्वयं बीमार हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां का पीकू वार्ड पूरी तरह संक्रमित हो गया है।नतीजतन उक्त वार्ड में कार्य करने वाले एक चिकित्सक सहित करीब आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी मिजिल्स (चेचक) के शिकार हो गए हैं। जिस कारण पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है,कि उक्त वार्ड में दो दिन पूर्व मिजिल्स (चेचक ) पीड़ित एक बच्चा इलाज के लिये आया था।जिसे इलाज के बाद रिलीज कर दिया गया लेकिन इसकी चपेट में इस वार्ड के कई चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी आ गये है।
चिकित्सक पंकज कुमार ने बताया कि वार्ड की साफ-सफाई के साथ फाॅगिग कराया जा रहा है।पीड़ित स्वास्थ्यकर्मियो को घर पर रहने की सलाह दी गई है।फिलहाल संक्रमण की बात सामने आने के बाद लोग सदर अस्पताल की ओर रूख करने कतराते दिख रहे है,तो वही अस्पताल के साफ सफाई और कुप्रबंधन को लेकर चर्चाए भी खूब हो रही है।