नवादा ,11 सितम्बर । नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग में तैनात होमगार्ड जवान की मौत सोमवार को हृदयगति की रुकने से हो गई है।मृतक होमगार्ड जवान श्रवण कुमार नवादा जिले के मुहफसील थानाक्षेत्र के गोरीघाट के रहनेवाले थे।
होमगार्ड के साथी जवान बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की तबियत खराब हुई थी। जिसके बाद हमलोगों ने इलाज करवा कर समेकित जाँच चौकी लाये।फिर रात्रि में खाना खिलाने के बाद उन्होंने हमलोगों से कहा कि आपलोग अपने अपने ड्यूटी पर जाइये।मेरा तबियत ठीक है।पुनः सोमवार की सुबह इनकी ड्यूटी थी।जब साथी इनको जगाने आये तो पता चला कि इनकी मौत हो गई है।तब हमलोगों ने इसकी सूचना जांच चौकी के प्रभारी को दिया और मौत की सूचना परिजन को भी दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही परिजन समेकित जांच चौकी पहुंचे।