नवादा में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर तंबाकू के प्रति किया जागरूक

नवादा में स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर तंबाकू के प्रति किया जागरूक

नवादा, 31 मई । विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बुधवार को नवादा जिले के इंटर विद्यालय कौआकोल के तत्वावधान में जन जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में तंबाकू का प्रयोग न करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने शरीर का रखना है ध्यान तो बंद करो धूम्रपान। धूम्रपान से जो जुड़ जाएगा, वो बाप से पहले जाएगा। तंबाकू का ना करें उपयोग, उससे होय अनेक रोग आदि नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को गुटखा, तंबाकू और सिगरेट से होने वाले दूषित परिणाम एवं मुंह के कैंसर के खतरे के बारे में बताया।

इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे। नवादा जिले के विभिन्न हिस्सों में भी तंबाकू निषेध दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित कर गुटका तंबाकू छोड़ने का संकल्प लिया गया। चिकित्सकों ने भी भाजपा चिकित्सा मंच के अध्यक्ष डॉ महेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर नशा मुक्ति आंदोलन चलाने का संकल्प लिया है।