नवादा ,17 फरवरी। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के जेपी आश्रम स्थित प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के तत्वाधान में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत मशरूम एवं गार्डेन कीपर विषयक मासिक आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत अलग- अलग बैच में किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में पच्चीस-पच्चीस प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
वरीय वैज्ञानिक डॉ० रंजन ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को कोर्स से सम्बंधित सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के कौशल का विकास करना एवं स्वंय का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन जीवकोपार्जन करना है। मौके पर कोर्स कॉर्डिनेटर सह वैज्ञानिक डॉ० जयवंत कुमार सिंह,डॉ० धनन्जय कुमार,रविकांत चौबे,रौशन कुमार,अनुज्ञा भारती,रौशन कुमार,अनिल कुमार,सुमिताप रंजन, वकास कुमार,रोहित कुमार,पिन्टू पासवान,श्रवण रविदास आदि मौजूद रहे।