अररिया 17जनवरी। जन अधिकार छात्र परिषद् के कार्यकर्ताओ ने फारबिसगंज में पदस्थापित नवनियुक्त थानाध्यक्ष आफताब आलम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।साथ हो जाप के कार्यकर्ताओं ने नए थानाध्यक्ष से फारबिसगंज के व्यवसायिक केन्द्र होने के कारण विधि व्यवस्था के साथ अपराध पर अंकुश लगाने की विशेष पहल करने की मांग की।एसएचओ आफताब आलम ने भी जाप कार्यकर्ताओ को सकारात्मक रूप से विधि व्यवस्था संधारण के साथ आमजनों के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया। प्रदेश सचिव शेख तालिब के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज थाना पहुंचकर नये थानाध्यक्ष का स्वागत किया।
मौके पर शेख तालिब ने बताया कि फारबिसगंज के नये थानाध्यक्ष से सभी आम-आवामों समेत व्यापारियों को काफी उम्मीद हैं कि पुलिसिया कार्यवाही में तेजी लाकर आपराध समेत अन्य घटनाओ पर अंकुश लगाया जायेगा।मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के जिला उपाध्यक्ष सरफ़राज़ आलम प्रधान महासचिव एहतेशाम अंसारी छात्र नेता आजम, सुमित झा,सुबोध,आफताब इब्राहिम, मुकेश कुमार झा समेत भारी संख्या में जाप कार्यकर्ता मौजूद थें।