सरकार की योजनाओं के प्रसार के लिए जदयू ने बनाया सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर

सरकार की योजनाओं के प्रसार के लिए जदयू ने बनाया सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर

बेगूसराय, 11 जुलाई । विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जदयू ने सभी प्रखंडों में सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर को तैनात किया है। मंगलवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष रुदल राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला को-ऑर्डिनेटर मो. सरफराज आलम ने सभी 18 प्रखंड को-ऑर्डिनेटर को प्रमाणपत्र सौंपा।

बेगूसराय सदर प्रखंड में प्रिंस कुमार सिंह पप्पू, मटिहानी में धीरज कुमार, बरौनी में धर्मवीर कुमार, तेघड़ा में मोनू पटेल, बछवाड़ा में विवेक पटेल, खोदावंदपुर में विनोद कुमार, डंडारी में सूरज कुमार सिंह, बलिया में मो. नकी हैदर,श एवं साहेबपुर कमाल में मो. ताजुद्दीन को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।

छौड़ाही में प्रदीप ठाकुर, चेरिया बरियारपुर में गोपाल कुमार सिंह, मंसूरचक में अभय आनंद, नावकोठी में सुभाकर सिंह, बखरी में लड्डू लाल राय, गढ़पुरा में ओम प्रकाश, वीरपुर में ललित कुमार, डंडारी में अमित कुमार सिन्हा, भगवानपुर में अविनाश कुमार एवं शाम्हो में नीरज कुमार को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।

जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा सभी 18 प्रखंड के को-ऑर्डिनेटर अपने-अपने प्रखंड के पंचायत से कम से कम पांच सौ साथी को जोड़ने का काम करें और सरकार की योजना को जन जन तक पहुंचाएं। 2024 में देश की वर्तमान सरकार को हटाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आज ही कार्य शुरू कर दें।

प्रवक्ता अरुण महतो ने कहा कि दुनिया बदल रही है। माइक्रो डिजिटल के माध्यम से सरकार की योजनाओं को सोशल मीडिया व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से पहुंचाने की जिम्मेवारी आप सभी प्रखंड को-ऑर्डिनेटर की है। कार्यक्रम में सुनील चौधरी, मनोज दास, मो. कादिर, सुमित प्रधान एवं लाल बहादुर महतो भी उपस्थित थे।