पूर्वी चंपारण,13 सितंबर । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग से अमोद कुमार का चयन राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (एनएसटीसी),ताइवान के अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए हुआ है।यह इंटर्नशिप कार्यक्रम अकादमिक उत्कृष्टता, वैश्विक सहयोग और विभिन्न विषयों में अत्याधुनिक अनुसंधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है। उल्लेखनीय है,कि इंटर्नसिप के लिए चयनित आमोद ने इस साल ही केविवि से भौतिकी विज्ञान में एमएसी की पढाई पूरी की है।उन्होंने अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमता और अनुसंधान के प्रति रुचि एवं लगन का प्रदर्शन किया।
इस वर्ष उन्हें विभाग के दो अन्य छात्रों के साथ ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए आईआईटी पटना जाने का भी अवसर मिला था।उनके समर्पण और प्रतिबद्धता ने उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय अवसर के लिए एक उम्मीदवार के रूप में स्थापित किया है।एनवाईसीयू ताइवान में अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप कार्यक्रम आमोद कुमार को अंतर-सांस्कृतिक और अंतःविषय अनुसंधान में शामिल होने, विश्व स्तरीय विद्वानों के साथ सहयोग करने और वैश्विक ज्ञान में योगदान करने का अवसर प्रदान करेगी।
कुलपति प्रो० संजय श्रीवास्तव ने आमोद कुमार की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा है,कि अनुसंधान एवं शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है।भौतिकी विभाग के सभी शिक्षकों ने अमोद कुमार के इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके शैक्षणिक और अनुसंधान प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना की है।वही आमोद कुमार ने सबको आभार व्यक्त करते हुए कहा,मैं अंतर्राष्ट्रीय परियोजना कार्य के लिए चुने जाने पर बेहद सम्मानित और उत्साहित हूं। मैं ज्ञान, सहयोग और खोज की इस यात्रा को शुरू करने के लिए और वैश्विक स्तर पर एमजीसीयू का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने अपने शोध प्रबंध पर्यवेक्षक डॉ. पवन कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो० सुनील कुमार श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष प्रो० देवदत्त चतुर्वेदी और विभाग के अन्य सदस्यों का उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।