लालू यादव ने राजद नेता की पत्नी विमला तिवारी को दी श्रद्धांजलि

लालू यादव ने राजद नेता की पत्नी विमला तिवारी को दी श्रद्धांजलि

पटना, 23 मई । राजद नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी के निधन के बाद मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पुराने साथी शिवानंद तिवारी के घर पहुंचकर विमला तिवारी को श्रद्धांजलि दी। लालू यादव ने उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

पिछले कुछ दिनों से शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी अस्वस्थ थी। 15 मई को तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 11 साल पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। कल उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना खुद शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर दी थी। निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी थी।