बिहार में बिजली संकट पर लोजपा (रा) ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार,रेट नही बढाने की अपील

बिहार में बिजली संकट पर लोजपा (रा) ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार,रेट नही बढाने की अपील

सहरसा,18 जनवरी । बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राज्यव्यापी आह्वान पर लोक जनशक्ति पार्टी रा के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर जिलाध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों द्वारा जितने दर में हमें बिजली दे रही है वह दुर्गम और विकसित राज्यों से भी ज्यादा है।जनता की भाषा में दो टूक बोले तो विद्युत आपूर्ति दर में अप्रत्याशित वृद्धि को बिलकुल भी नजरंदाज नहीं किया जायेगा। अगर बिजली की बढ़ते दरों को देखा जाए तो सरकार ने विद्युत मुहैया के नाम पर भारी लूट मचा रखी है। सस्ती बिजली के नाम पर सरकार आम जनता से अच्छी खासी आमदनी कर रही है। किंतु सरकार ये देखने में नाकामयाब है की उनके द्वारा कथित सस्ते विद्युत दर की भरपाई करते करते आम आदमी की कमर टूट रही है।

पिछले साल भी विद्युत विनियामक आयोग ने दाम बढ़ाने से इंकार किया था। बिजली कंपनी ने फिर से इस साल 40% दाम वृद्धि के लिए केस किया है।इसके अलावा भी अनेक प्रकार के वृद्धि की मांग की गई है।इस दर वृद्धि के राजनैतिक हंगामा या नाटक करने के बजाय लोजपा इसके खिलाफ जन सुनवाई एवं अन्य तरीकों से जनमत संग्रह कर इसका विरोध करेगी। ताकि बिहार के आम शहरी एवं उद्योग रोजगार उसकी रक्षा की जा सके ।

इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष संजय पासवान छात्र जिलाध्यक्ष संदीप पासवान अनुसूचित जाति अध्यक्ष नवीन पासवान, आईटी सेल जिला अध्यक्ष गगन पासवान आदि मौजूद रहे।