पूर्वी चंपारण में लंपी वायरस का बढ़ा प्रकोप,पशुपालक हो रहे परेशान

पूर्वी चंपारण में लंपी वायरस का बढ़ा प्रकोप,पशुपालक हो रहे परेशान

पूर्वी चंपारण,30अगस्त । जिले में दुधारू पशुओ में लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।जिस कारण पशुपालको में बैचैनी व्याप्त है।भारत नेपाल के सीमाई क्षेत्र में इसकी दस्तक के बाद धीरे धीरे इसका प्रकोप जिले के कई प्रखण्डो में फैलता दिख रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार इसके प्रकोप से अब तक विभिन्न प्रखंडो में दर्जन से ज्यादा दुधारू पशुओ की मौत हो चुकी है।वही पशुपालन विभाग द्धारा इसके इलाज की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण पशुपालक दर दर भटकने को मजबूर है।

पशुपालक दुखी चौधरी लंपी वायरस से पीड़ित गाय को इलाज के लिए परेशानी की हालत में बताया कि देर रात में गाय के शरीर पर बड़ा बड़ा चकता निकल गया।हमे लगा कि मच्छर काटा होगा लेकिन एक दिन बाद उसमें पस बन गया।जिसके बाद गाय हांफ रही है।उन्होने बताया कि उनके गांव में ऐसा होने के बाद एक मवेशी बेचैन होकर दम तोड़ दिया है।