दिव्यांग विधवा वृद्ध जनों के अधिकार की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन

दिव्यांग विधवा वृद्ध जनों के अधिकार की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन

सहरसा,26 जुलाई । दिव्यांग विधवा, वृद्ध जनों के अधिकार की मांग के लिए महापंचायत का आयोजन कोशी,क्षेत्रीय ,विकलांग, विधवा,वृद्ध, कल्याण समिति के द्वारा किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में दिव्यांग, विधवा, वृद्ध ने भाग लिया।

महापंचायत में यह निर्णय लिया गया कि माह सितंबर में दिव्यांग, विधवा वृद्ध 400 रूपया पेंशन को बढ़ाकर राशि, देश के सभी राज्यों की तरह बिहार राज्य को दिव्यांग, विधवा,वृद्ध, को 3000 रुपये की राशि की स्वीकृति हेतु हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र बिहार सरकार के मुख्य सचिव को समर्पित किया जाएगा। साथ जिला प्रशासन के लिए पदाधिकारी द्वारा दिए गए मांग पत्र की समस्या समाधान हेतु संबंधित विभाग को आदेश दिया गया।जिसका 1% पालन विभाग द्वारा नहीं किया गया है। साथ ही दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के नियम को जिला स्तर पर लागू नहीं किया गया है। और ना ही दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जो दिव्यांग के लिए सभी कार्य एवं समस्या के समाधान का कोई कार्य संपादन नहीं हो रहा है। सभी कार्य के लिए आवंटन प्राप्त होने पर भी दिव्यांगजन अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं।

आज के महापंचायत में घोषणा की गई कि दिव्यांग,विधवा,वृद्ध के पेंशन बढ़ोतरी के लिए आमरण भूख हड़ताल का आयोजन सितंबर माह में किया जाएगा।इस महापंचायत में संस्था के महासचिव मोहन कुमार,जिला सचिव शिव शंकर रमाणी,सनातन कुमार समेली प्रखंड, विजय कुमार, समाजसेवी प्रमोद महतो एवं गंगाराम चंद्रवंशी,मोहम्मद फिरोज, कुंदन चौहान,प्रशांत कुमार,धनेश्वर शाह,श्रवण ठाकुर, पिंटू कुमार,रंजीत कुमार, जुगल मेराज,मिथुन कुमार,बेचन साह,मोहम्मद तनवीर,चांदनी कुमारी,मोहम्मद बशीर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।