अररिया 04मार्च । होली रंगों की रंगीनियत के साथ उत्साह और उमंग का पर्व है।होली में सामाजिक मतभेदों को भुलाकर लोग एक दूसरे के बीच खुशियों को बांटने का काम करते हैं।इसी कड़ी में फारबिसगंज महिला मंडल की ओर से चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच होली का पर्व मनाया।माहेश्वरी मंडल के सदस्यों ने बच्चों के बीच रंग,गुलाल और अबीर के साथ बिस्किट,टॉफी और मिठाईयों का वितरण किया। जिससे छोटे छोटे बच्चे काफी खुश हुए। मौके पर माहेश्वरी मंडल के सदस्यों में संगीता बाहेती,लक्ष्मी राठी,मंजू मुंदड़ा,मंजू लड्डा,निर्मल सारंडा,शशि सारंडा,लक्ष्मी सोनी,गायत्री सोनी,किरण लखोटिया,रेखा लखोटिया आदि मौजूद थी।
मौके पर माहेश्वरी महिला मंडल की संगीता बाहेती ने बताया कि किसी पर्व त्यौहार को सार्थकता तभी है,जब समाज का हरेक वर्ग उसमे सम्मिलित हो।यही कारण है कि माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से दीपावली,होली सहित अन्य पर्व के मौसम में स्लम बस्ती में रहने वालों के साथ साथ निचले तबके और बच्चों के बीच खुशियां बाटे जाने का प्रयास किया जाता है।