विधायक ने हिंदुओं के पर्व पर स्कूलों में छुट्टी कटौती को तुष्टिकरण का सियासत दिया करार

विधायक ने हिंदुओं के पर्व पर स्कूलों में छुट्टी कटौती को तुष्टिकरण का सियासत दिया करार

अररिया,30 अगस्त । बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा हिंदुओं के पर्व पर स्कूलों में छुट्टियों में कटौती संबंधी हिन्दू विरोधी सर्कुलर पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया।विधायक ने छुट्टी की सर्कुलर पर बुधवारको कहा कि बिहार सरकार लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। चाचा-भतीजे की सरकार हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने से बाज नहीं आती है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार में अब हिन्दू शिक्षक और कर्मचारी अपने धार्मिक त्यौहार भी नहीं मना सकते हैं ।दीपावली, दुर्गा पूजा के अलावा महापर्व छठ की छुट्टियों में भी कटौती कर दी गई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है।उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के प्रणेताओं को बिहार के जनता 2024 और 2025 में करारा जवाब देगी।

उन्होंने कड़ी शब्दों में कहा कि सरकार का यह फैसला हिन्दू विरोधी है,वापस लेना होगा नही तो हिन्दू जनमानस आगामी चुनाव में समझा देंगे ।मौके पर विधायक के अलावा भाजपा नेता मनोज झा,अविनाश कन्नौजिया अंशु,प्रेम केशरी,अमित निराला मौजूद थे ।