बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले सांसद चंदन

बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले सांसद चंदन

नवादा, 6 जून । उड़ीसा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना में नवादा के मारे गए लोगों के परिजनों से मंगलवार को सांसद चंदन सिंह ने मिलकर उन्हें धीरज बनाया तथा जीवन में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

सांसद चंदन ने कहा कि इस ट्रेन दुर्घटना से सैकड़ों परिवारों को क्षति पहुंची है। निश्चित तौर पर यह हृदय विदारक घटना है।बावजूद पीड़ित परिजनों को साहस रखनी है। ताकि आगे जीवन को बेहतर बनाया जा सके।

मंगलवार को सांसद चंदन सिंह ने गोविंदपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मड़रा निवासी स्वर्गीय पप्पू माझी जी के परिवार से मुलाकात किया। जिनकी बालासोर रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने आयोजित शोक सभा में कहा कि ईश्वर पीड़ित परिजनों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जो लोग घायल हुए हैं, वे शीघ्र स्वस्थ हों।

सांसद ने बताया कि रेलवे विभाग ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित परिजनों को 10 लाख रूपये की सहायता राशि भी प्रदान कर दी ।उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त परिवार को मेरी तरफ से भी हर संभव सहायता की जाएगी ।उन्होंने कहा कि इस घर के बच्चों के भविष्य के लिए भी हर स्तर की मदद की जाएगी। सांसद ने आधा दर्जन गांवों का दौरा कर आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को निदान के निर्देश भी दिए।

सांसद ने अधिकारियों को फोन लगाकर जल संकट की दिशा में सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट के निदान प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को भी निदान के निर्देश दिए।