नवादा के सांसद चंदन ने मनोनित किए 8 प्रखंडों के प्रतिनिधि,

नवादा के सांसद चंदन ने मनोनित किए 8 प्रखंडों के प्रतिनिधि,

नवादा, 18 जनवरी । नवादा के सांसद चंदन सिंह ने संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू को मनोनीत किए जाने के बाद अब बुधवार को नवादा जिले के 8 प्रखंड क्षेत्रों के लिए अपना प्रतिनिधि मनोनीत की है। जिसकी सूचना डीएम उदिता सिंह को देते हुए संबंधित प्रखंड के पदाधिकारियों को देने के भी निर्देश दिए हैं।

नवादा परिसदन में जारी सूची के अनुसार रामविलास राजवंशी को गोविंदपुर प्रखंड ,अनिरुद्ध सिंह को रोह , मुकुल सिंह को कौआकोल,नीति नंदन कुमार को नारदीगंज, गौरव शांडिल्य को रजौली, संजय चौधरी को मेसकौर,चंद्रिका राजवंशी को सिरदला तथा मनोज कुमार को हिसुआ प्रखंड का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया ।इस अवसर पर रालोजपा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कुमार ,सत्य प्रकाश शर्मा सहित सभी मनोनीत सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

सांसद चंदन सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र की व्यापकता को देखते हुए आम नागरिकों का कार्य त्वरित गति से निष्पादन के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर भी सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए गए हैं ।ताकि इलाके के लोग उनसे संपर्क कर प्रखंड स्तर तक के अपने कार्यों का निपटारा करा सकें ।उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकारी इन्हें मेरी जगह समझकर ही जन समस्याओं का निपटारा करेंगे। ताकि नवादा संसदीय क्षेत्र का सम्यक विकास कराया जा सके।

उन्होंने मनोनीत सभी सांसद प्रतिनिधियों को भी ईमानदारी के साथ जन समस्याओं का निपटारा के लिए सजगता से काम करने के भी निर्देश दिए ।सभी सांसद प्रतिनिधियों ने इस मनोयन के लिए सांसद का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ तथा शाल देकर सम्मानित किया। नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक करने का भी संकल्प लिया है।