अब रात में भी होगी बेगूसराय जिला मुख्यालय के सड़कों की सफाई

अब रात में भी होगी बेगूसराय जिला मुख्यालय के सड़कों की सफाई

बेगूसराय, 14 जनवरी । बेगूसराय में जिला मुख्यालय के प्रमुख सड़कों की अब रात में भी सफाई होगी। नगर आयुक्त द्वारा 20 सफाई कर्मियों को अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त किया गया है तथा इन्हें रात में आठ से 12 बजे तक सफाई करने का आदेश दिया गया है।

नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि मुख्यालय अवस्थित प्रमुख सड़कों की सफाई एवं कूड़ा का उठाव सुबह दस बजे तक नहीं हो पाता है। विलम्ब से सफाई कार्य होने को लेकर कई शिकायत कार्यालय को भी प्राप्त हो रही है, इससे नगर निगम की छवि पर असर पड़ता है।

आमलोगों की सुविधा एवं जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए शहर के प्रमुख सड़कों यथा हर-हर महादेव चौक से खातोपुर चौक तक, ट्रैफिक चौक से नगर थाना होते हुए श्रीकृष्ण सिंह चौक तक, रतनपुर धर्मशाला से प्रमिला चौक तक, बीपी स्कूल चौक होते हुए काली स्थान चौक तक एवं पावर हाउस चौक से कर्पूरी स्थान चौक तक के सड़कों की सफाई का कार्य रात में आठ से 12 बजे तक भी कराया जाएगा।

इस कार्य के लिए सफाईकर्मी को प्रतिनियुक्त करते हुए आदेश दिया गया है कि प्रभारी सफाई निरीक्षक की देखरेख में झाडू लगाने तथा कूड़ा का उठाव सुनिश्चित करेंगे। हर-हर महादेव चौक से खातोपुर चौक तक संजय मल्लिक, कन्हैया मल्लिक, कारी मल्लिक, आनंद कुमार, दिनेश राम, रामजतन राम, कुंवर मल्लिक एवं विजय कुमार राउत को प्रतिनियुक्त किया गया है।

ट्रैफिक चौक से नगर थाना होते हुए श्रीकृष्ण सिंह चौक तक श्रीराम मल्लिक, अनिल मल्लिक, श्रवण राम एवं अशोक मल्लिक को लगाया गया है। इसी प्रकार रतनपुर धर्मशाला से प्रमिला चौक, बीपी स्कूल चौक होते हुए काली स्थान चौक तक संजय मल्लिक, महेन्द्र मल्लिक, अर्जुन राम, सोचो पासवान एवं मुकेश मल्लिक तथा पावर हाउस चौक से कर्पूरी स्थान चौक तक अमित कुमार, सुनील मल्लिक, रामसेवक मल्लिक एवं लक्ष्मण मल्लिक को तैनात किया गया है। 14 जनवरी से अगले आदेश तक यह व्यवस्था जारी रहेगी।